कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मालपुरा शहर तीन दिन बंद रखने का लिया निर्णय

0
48

तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उपखंड कार्यालय में एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल, प्रबुद्धजनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22, 23 व 24 मार्च को मालपुरा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही धारा 144 की सख्ती से पालना करवाए जाने को लेकर चर्चा की गई है। एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि देश भर में कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को लेकर आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। जिस पर लोगों को जागरूक कर इस महामारी से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि यह महामारी बहुत तेज गति से फैल रही है, भीलवाडा व आस-पास के जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में एहतियात बरने की जरूरत है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने कहा कि कोरोना वायरस से लडने की जिम्मेदारी आमजन की है। यह कार्य जनता के लिए जनता द्वारा अपने आप को घर में अपने परिवार सदस्यों के साथ रहकर संयम का परिचय देना है। बंद का मतलब यह नहीं है कि कार्य बंद कर समूह या भीड़ के रूप एकत्रित हो, घर में ही रहकर किसी के सम्पर्क में आने से बचे। उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की गई जिसमें 22 मार्च रविवार को पूर्णतया बंद एवं आगामी दो दिवस में आवश्यक सेवाओं को छोडकर दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मंडी व्यापारी, खुदरा विक्रेता संघ, कपडा व्यापार संघ सहित अन्य व्यापारी, प्रबुद्धजन एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने भी बैठक में मौजूद लोगों से अधिकाधिक समय घरों में रहने का आग्रह करते हुए धारा 144 की सख्ती से पालना करवाए जाने का हवाला देते हुए पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की जानकारी दी है। सभी संगठनों एवं व्यापारियों ने 22 से 24 मार्च तक आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त कृषि मंडी व दुकाने बंद रखने के प्रति आश्वस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here