रीण्डलिया ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव में ईवीएम मशीन से मतदान करने की दी जानकारी

0
69

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के जरिए करवाए जाने वाले मतदान के तहत मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए शुक्रवार को स्वीप योजना के तहत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कांत पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं द्वारा जिज्ञासावश कई जानकारियां पूछी जाती है जिनका मौके पर ही शंका समाधान किया जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here