भगवान गणेश को दिया जलमंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण समारोह का निमंत्रण

0
44
ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर (बम्ब तालाब)के बीचों बीच स्थित श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर सौन्दर्यकरण के बाद का दृश्य, मंदिर परिसर पर बने जल मंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण कार्यक्रम को निर्विघ्र सम्पन्न करवाने के लिए भगवान गणेश को प्रथम निमंत्रण देते समिति सदस्य
ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर (बम्ब तालाब)के बीचों बीच स्थित श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर सौन्दर्यकरण के बाद का दृश्य, मंदिर परिसर पर बने जल मंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण कार्यक्रम को निर्विघ्र सम्पन्न करवाने के लिए भगवान गणेश को प्रथम निमंत्रण देते समिति सदस्य

श्री छत्रेश्वर विकास समिति के तत्वाधान में छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जल मंदिर एवं चुग्गाघर का लोकार्पण 18 जुलाई को प्रात: 10 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम में मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, मालपुरा नगरपालिकाध्यक्षा सोनिया मनीष सोनी, समाजसेवी घनश्याम विजयवर्गीय राजपुरा वाले व नोरतमल जैन डेठाणी वाले अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे।

समिति सदस्यों ने दिन-रात एक कर निखारा ऐतिहासिक बह्मसरोवर के बीच स्थित श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर का स्वरूप
समिति सदस्यों ने दिन-रात एक कर निखारा ऐतिहासिक बह्मसरोवर के बीच स्थित श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर का स्वरूप

लोकार्पण समारोह के निर्विघ्र सम्पन्न होने के लिए समिति सदस्यों की ओर से बुधवार को माणक चौक स्थित गणेश जी महाराज को कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर पवन जैन संगम, विष्णु पाठक, लेखराज सोनी, जगदीश विजय, विनोद टेमाणी, पिंटू जैन, बादल सिंह अजमेरा सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

सभी समिति सदस्यों ने जनसहयोग से निर्मित जल मंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण समारोह में आमजन से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here