दीक्षार्थी की गोद भराई की रस्म के लिए उमड़ा जैन समाज

0
83

पचेवर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा गुरूवार को जैन दीक्षा ग्रहण करने वाली ब्रह्मचारिणी का गाजे-बाजे के साथ बिन्दौरी निकालने के साथ ही गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर कस्बे के जैन समाज के साथ ही आवड़ा, पारली व नगर गांव से आए जैन समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जैन समाज के पूर्व सरपंच अरविन्द कुमार जैन ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को टोंक स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षैत्र में आर्यिका गणिनी 105 विशुद्धमति माताजी के सानिध्य में ब्रह्मचारिणी द्वारा जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की जाएगी। इसके तहत जैन समाज ने बड़े उत्साह के साथ ब्रह्मचारिणी की मालपुरा दरवाजे के पास अगवानी की। जहां से ब्रह्मचारिणी को रथ में बैठाकर तथा जैन समाज के महिला-पुरूषो द्वारा गाजे-बाजे के साथ बिन्दौरी निकाली गई। बिन्दौरी के दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने घर के बाहर भी ब्रह्मचारिणी की गोद भराई की। गोद भराई का मुख्य समारोह आजाद चौक स्थित त्यागी भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज पचेवर के साथ ही आवड़ा, नगर व पारली सहित अन्य स्थानो से आए जैन समाज बंधुओं ने ब्रह्मचारिणी की गोद भराई करने के साथ ही शुभाशीष ली। समारोह के कार्यक्रम का संचालन विमलकुमार जैन द्वारा किया गया। समारोह में पंडि़त सोहनलाल, गोपाललाल, प्रमोदकुमार, गम्भीरमल, नाथूलाल सौगाणी, टीकमचंद, रतनलाल, मोहनलाल आवड़ा, छीतरमल पारली, धर्मचंद जैन सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here