64 वीं जिला स्तरीय जूडो, कुश्ती, हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
72

राजकीय माध्यमिक विद्यालय उर्दू ब्लॅाक में रविवार को 64 वीं जिला स्तरीय जूडों कुश्ती हैण्डबाल खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का विधिवत शुभारभ किया गया। जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागयिों के पहुंचने से खिलाडियों का महाकुभ का नजारा हो गया। शारीरिक शिक्षक आरिफ हसन ने बताया कि रविवार 01 से 04 सितबर तक आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को उर्दु ब्लॉक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मुय अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लक्ष्मण चौधरी गाता, टोंक उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष इशहाक नकवी, जिला परिषद सदस्य टोंक, किशनलाल फगोडिया, आत्म योति गुर्जर, सीबीईओं रमांशकर स्वामी अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष की जूडों, कुश्ती, हैण्डबाल प्रतियोगिताओं के मेच आयोजित किए जा रहे है जिसमें हैण्डबाल की प्रतियोगिता के लिए 17 व 19 वर्ष के आयुवर्ग के 550 खिलाडी, जूडों व कुश्ती की प्रतियोगिताओं के लिए 150 खिलाडी मालपुरा पहुंचे है। जिससे खेल नगरी मालपुरा में एक बार फिर खेलों के प्रति अपना महत्वपूर्ण स्थान होने का अहसास हुआ। खिलाडियों के कौशल व उत्साहवर्धन के लिए तथा प्रतियोगिता में अपने पंसदीदा खेल को देखने के लिए खेलप्रेमी भी भारी संया में मेदान पर पहुंच रहे है। जिससे चारों ओर मेले का सा नजारा प्रतीत हो रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय उर्दू ब्लाक मालपुरा में किया जा रहा है। उदघाटन समारोह में अतिथियो ने सभी खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेले जाने तथा हार से सबक लेकर नई उर्जा के साथ जीत की तैयारियां किए जाने पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष नामा ने सभी खिलाडियों के लिए नगरपालिका की ओर से मेदान पर साफ-सफाई, आवास व्यवस्था तथा चल शौचालय की व्यवस्था किए जाने की जानकारी देते हुए सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इकबाल दादा, हाफिज मास्टर, रईस अहमद, अब्दुल माजिद, बशीर मोहमद, अब्दुल मन्नान, माबूद अली, हन्नान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here