अविकानगर में महिला किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

0
75

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र अविकानगर में महिला किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा, विशिष्ठ अतिथि गणवर सरपंच सुमन बैरवा तथा संस्थान निदेशक डॉ. तोमर अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। महिला किसान समेलन में 40 कृषक महिलाओं ने आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. आर्तबंधु साहू, डॉ. राघवेन्द्र, सीएओं सुरेश कुमार, डॉ. शिल्पी, डॉ. अर्पिता भी मौजूद रहे। महिला किसान समेलन में अतिथियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता के विषय पर जानकारी देते हुए परिवार का पालन पोषण करने के साथ-साथ मवेशीपालन, खेती, हस्तनिर्मित वस्तुओं का विक्रय कर किस प्रकार परिवार का आर्थिक स्तर उंचा उठा सकते है। अविकानगर निदेशक डॉ. तोमर ने बताया कि महिला किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए संस्थान की ओर से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर ऊन एवं ऊन से बने उत्पादों सहित क्रॉट, हैण्डलूम, घरेलु उपयोग के उत्पादों सहित सिलाई, कढाई, बुनाई एवं मवेशीपालन के लिए नि:शुल्क मवेशियों का वितरण करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। डॉ. तोमर ने विश्वास दिलाया कि उनके निदेशक पद पर रहने के दौरान अन्य नवाचारों को मूर्तरूप दिया जाएगा। जिससे अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा। पालिकाध्यक्ष नामा ने महिला किसान समेलन में मौजूद महिलाओं से आत्मनिर्भरता के लिए संस्थान से जुडने तथा प्रशिक्षणों आदि की जानकारी को अन्य महिलाओं तक पहुंचाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here