बृजलाल नगर क्षेत्र को नगरपालिका में शामिल किए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
50

नगर पालिका क्षेत्र मालपुरा से सटकर स्थित राजपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र बृजलाल नगर, रामनगर, हनुमानगढ़ को नगर पालिका में समिलित किए जाने के मामले में बृजलाल नगर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को नागरिकों ने एसडीएम अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र की वर्ष 2011 में कुल आबादी 29330 है जो 25 वार्ड में विभाजित है इसी के साथ आबादी क्षेत्र से सटे घनी आबादी क्षेत्र बृजलाल नगर के नाम से राजपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में है जिसमें रामनगर हनुमानगढ़ भी शामिल हैई। क्षेत्र की आबादी लगभग 7000 है। क्षेत्र के पंचायत में समिलित होने के कारण आजादी के बाद से लेकर लंबी अवधि के दौरान भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका।वर्तमान परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र को जो नगर पालिका क्षेत्र से सटाकर स्थित है को नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ा जाए जिससे संपूर्ण क्षेत्र को मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया जाना उचित है। इस क्षेत्र में विकास नही तथा इस क्षेत्र में रोड लाइटें, पानी के निकास के नालों, सड़को, सुलभ सुविधाओं का अभाव होने का एकमात्र कारण उक्त क्षेत्र का ग्राम पंचायत में शामिल होना है। क्षेत्र के लोगों की सुविधा क्षेत्र के विकास की दृष्टि से उक्त क्षेत्र को नगर पालिका क्षेत्र की सीमाओं का निर्धारण किया जाना नितांत आवश्यक है। संपूर्ण क्षेत्र के नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नागरिकों के हित में क्षेत्र के विकास के लिए संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करवाया जाए। साथ ही यह कार्रवाई नगरपालिका एवं ग्राम पंचायतों के निर्वाचन की कार्रवाई से पूर्व संपादित की जाए। नागरिकों की ओर से स्वायत्त शासन मंत्री, पंचायतराज मंत्री, जिला कलक्टर एवं विधायक को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रति प्रेषित की गई है। एडवोकेट राजकुमार जैन, रविकुमार जैन, नरेन्द्र जैन, रामेश्वर सोनी, कपिल देव, जिनेन्दर जैन, नन्दकिशोर शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, गिरिराज कांदला, गणेश गुर्जर, विनय जैन, विपिन शर्मा, विक्रम सिंह, अभिषेक पाराशर, नीरज शर्मा, सुरेश प्रजापत, बनवारी माहेश्वरी, जयप्रकाश खारोल, सहित बृजलाल नगर वासियो ने मिलकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी को सामूहिक ज्ञापन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here