Memorandum submitted on the demand to ban openly selling meat and advertisements

खुले में मांस बेचने तथा टीवी चैनल पर खुलेआम विज्ञापन देेने के विरोध में सकल जैन समाज की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा ऐसे प्रसारणों पर रोक लगाने की मांग की गई है। सकल जैन समाज की ओर से सोनी टीवी व स्टार टीवी पर मांस का प्रचार प्रसार रोकने के क्रम में निवेदन इस प्रकार है कि मांस को खुले में बेच नहीं सकते लेकिन खुले आम हो रहा विज्ञापन सोनी टीवी चैनल व स्टार चैनल पर फिल्मी कलाकार अनिल कपूर व अर्जुन कपूर मांस बिक्री के लिए मांस खाते हुए बताते है जिससे हमारे भारत के अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। सभी भारतवासी टीवी देखते है मांस का विज्ञापन आने पर आँखे मूंद लेते हैं या टीवी ऑफ कर देते है। भारत में 36 कौम निवास करती है हमारे देश के लोकतंत्र में किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं हमारी सरकार को ऐसे विज्ञापन पर कितनी आमदनी होती है। हमारे घरों में छोटे छोटे बच्चे टीवी देखते हैं और बच्चे तो खाना खाते समय भी टीवी देखते हैं उन पर ऐसे विज्ञापनों का बुरा असर पड़ता है। पहले भी कांग्रेस शासन में सूचना एवं प्रसार मंत्री अम्बिका सोनी से हमने अंडे का विज्ञापन बंद करवाया था। ऐसे में ज्ञापन के माध्यम से ऐसे विज्ञापन पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की गई जिससे अहिंसक समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने को बचाया जा सके। इन फिल्मी कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता उनको तो पैसा चाहिए पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं इन फिल्मी कलाकार अनिल कपूर व अर्जुन कपूर के विज्ञापन के टैंडर कैंसिल किये जाए नहीं तो पूरे देश में हम अहिंसक समाज आंदोलन करेंगे आप से पुन: आग्रह है ऐसे विज्ञापन तुरन्त बन्द करने के आदेश प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here