दो दिन पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा पशु विज्ञान केंद्र टोंक का ऑनलाइन लोकार्पण हुआ था। विधायक चौधरी निदेशक केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर डॉ अरुण कुमार तोमर, प्रधान पंचायत समिति मालपुरा सकराम चोपड़ा, प्रधान प्रतिनिधि टोडारायसिंह रामचंद्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन के साथ नवनिर्मित भवन के अवलोकन हेतु पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर पहुंचे। पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की पिछले लंबे समय से विधायक चौधरी इस केंद्र के निर्माण की मांग कर रहे थे जिससे कि क्षेत्र के किसान भाइयों और पशुपालकों को आधुनिक विकास एवं नवाचारो का लाभ मिल सके। विधायक चौधरी की मांग को देखते हुए केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने 84 बीघा जमीन को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर को देने की अनुमति प्रदान की थी। जमीन का एमओयू अविकानगर और बीकानेर यूनिवर्सिटी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में हुआ जिसमें तत्कालीन प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी और विधायक चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉक्टर विष्णु शर्मा वीसी राजूवास बीकानेर और डॉक्टर राजेश कुमार धुरिया निदेशक प्रसार शिक्षा राजूवास बीकानेर के अथक प्रयासों से इस केंद्र का निर्माण संभव हो पाया।  विधायक ने अवलोकन के दौरान केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए की क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों को नवाचारों के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करें। कोरोना महामारी के दौरान केंद्र द्वारा ऑनलाइन गतिविधियों से आयोजित पशुपालक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर और किसान संगोष्ठीयों के द्वारा किए गए प्रयासों पर सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस दौरान विधायक चौधरी ने बीकानेर फोन कर जल्द से जल्द स्थायी पोस्ट की मांग की और क्षेत्र में केंद्र के द्वारा केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के साथ मिलकर अधिक से अधिक योजनाएं चलाने हेतु कहा जिससे क्षेत्र के किसानों का लाभ हो सके। इस अवसर पर विज्ञान केंद्र पर डॉक्टर दीपक गिल, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, अमित चौधरी सुरक्षा अधिकारी अविकानगर सुमेर सिंह  उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here