सामुदायिक अस्पताल में मुख्यमंत्री के फोटोयुक्त पोस्टर उडा रहे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां

0
80

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केन्द्र व राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से की गई घोषणाओं के बाद सभी निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए निर्देशित किया गया है जिसके चलते जहां नगरपालिका ने मुस्तैदी दिखाते हुए सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र से भी राजनैतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतारने का काम करवाया है। लेकिन मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में आज भी भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री सहित चिकित्सा मंत्री द्वारा लागू की गई कई स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने वाले पोस्टर व बैनर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडा रहे है एवं सौश्यल मीडिया पर पोस्टरों व खबरों को वायरल कर शहरवासी निर्वाचन से जुडे अधिकारियों से पूछ रहे है कि क्या क्षेत्र में यही आदर्श आचार संहिता की आदर्श पालना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here