मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

0
45

नवरात्रा में सती माता के मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर अचानक से मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। जिसमें बालक-बालिकाओं सहित एक दर्जन से अधिक महिला-पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बृजलाल नगर निवासी प्रहलाद शर्मा का परिवार नवरात्रा में दुर्गा अष्ठमी का दिन होने के कारण राजपुरा ग्राम पंचायत के हाथगी गांव स्थित सती माता मंदिर में दर्शनों के लिए गया हुआ था। अचानक ही अज्ञात कारणों से मधुमक्खियों के झुण्ड ने मंदिर पर मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के अचानक हमला बोल देने से अफरा-तफरी मच गई व किसी को सोचने-समझने का मौका तक नहीं मिला। मधुमक्खियों के डंक से छोटे व मासूम बालक-बालिकाओं की हालत बिगडने लगी। परिजन निजी साधनों से सभी पीडीतों को लेकर मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचे जहां सभी घायलों का उपचार शुरू किया गया। मधुमक्खियों के हमले में वाहन चालक सहित लगभग एक दर्जन से अधिक बालक-बालिकाएं व महिला-पुरूष घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here