हैयर ड्रैसर यूनियन के नेतृत्व में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन विजयवर्गीय सेवा सदन में किया गया। हैयर ड्रैसर यूनियन अध्यक्ष अनिल सैन ने बताया कि पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव सहित पार्षदों की मौजूदगी में सती माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। सैन समाज की ओर से पालिकाध्यक्ष का माल्यार्पण कर शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 वर्ष आयु वर्ग तक के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की गई है। जिससे प्रत्येक भारतीय को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिल सके व प्रत्येक नागरिक का बचाव हो सके। पालिकाध्यक्ष सोनी ने इस अवसर पर मौजूद सैन समाज के लोगों का मान-सम्मान व आतिथ्य के लिए आभार जताया तथा सभी लोगों के निरोग एवं स्वस्थ रहने की शुभकामना दी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सोनी ने लोगों को चेताया कि कोरोना का कहर अब भी जारी है सरकारी एडवायजरी का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे तथा मॉस्क का अनिवार्य प्रयोग करे। वैक्सीनेशन शिविर में 265 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। सैन समाज की ओर से सैलूनकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाने पर खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी एवं डॉ. नासिर सहित चिकित्साकर्मियों का आभार जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here