प्रदेश स्तरीय आह्वान पर व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

0
64

कोरोना महामारी के कारण शादी समारोहों में सिर्फ 50 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत होने के आदेश के चलते मैरिज गार्डन व टैंट व्यापारियों और उनसे जुड़े कई लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। राय में शादी समारोह में 300-400 लोगों को एकत्रित होने की इजाजत देने की मांग को लेकर राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के आह्वान पर जारी दो दिवसीय धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत स्थानीय टेंट ऐशोसिएशन अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सुनील, महेश माहेश्वरी, रतन सहित अन्य व्यापारियों ने शुक्रवार को गांधीपार्क से व्यास सर्किल तक नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के आह्वान पर पूरे राय में 314 तहसीलों के 46 हजार 229 गांव व कस्बों में प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित केन्द्र सरकार भी 21 सितंबर से शादी समारोह में 50 से 100 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत दे रही है, लेकिन राय में मुयमंत्री अशोक गहलोत ने 50 लोगों को ही इजाजत दी है। जो कि टैंट व्यापारियों के साथ नाइंसाफी है। कोरोना महामारी के कारण टैंट व्यापारियों और फूल, लाइट, जनरेटर, बैंड, फोटोग्राफर, केटरिंग, हलवाई, विवाह स्थल और डीजे साउंड वाले करीब 2.5 लाख व्यापारी और उनका परिवार संकट में है। इसलिए राय सरकार से मांग है कि शादी समारोह में कम से कम 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति के लिए भारत सरकार को पत्र लिखे। इसके अलावा इस वर्ष का नगरीय विकास कर, स्थायी बिजली बिल शुल्क भी माफ करे। मशाल जुलूस में बडी संया में टेंट व्यवसाय, डेकोरेटर्स, बिजली डेकोरेशन से जुडे व्यापारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here