बाइक चोरी के आरोपी को न्यायालय ने सौंपा एक दिन के पुलिस रिमांड पर

0
84

थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक टोंक चूनाराम आदेशानुसार व पुलिस वृत्ताधिकारी मालपुरा व अतिरिक्त पुलिस उपाधिक्षक मालपुरा के निर्देशानुसार  सम्पति संबंधी अपराधो के सम्बंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया था। हैण्डक़ांस्टेबल नरेन्द्रसिंह 21 के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में कांस्टेबल रामराज 290, अर्जुन टांड़ी 170, रितैश कुमार 1284, सीताराम 350 का गठन किया गया। जिससे समय-समय पर थानाधिकारी मीणा द्वारा प्रगति रिर्पोट की जांच करना तय किया गया था। इस दौरान थाना पुलिस थानाधिकारी राजेश मीणा सहित विशेष टीम गश्त कर रही थी कि मोहनलाल उर्फ मोनू पुत्र दयालराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी जैवलिया का बास मौखकपुरा थाना दूदू जिला जयपुर अपाची बाइक के साथ आते हुए देख पूछताछ की तो उसके  दिए जवाब से पुलिस संतुष्ट नही हुई तथा शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई।  इस पर  मोहन लाल उर्फ मोनू ने बाइक के चोरी की होने तथा इसे बेचने की बता सामने आई। इससे पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर तीन अपाची बाईक, तीन स्पलेंडऱ व एक डीलक्स बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here