अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त व रैकी कर रही गाडी जप्त व दो गिरफ्तार

0
44

मालपुरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक डंपर को जब्त किया तथा रैकी कर रहे एक वाहन को भी जब्त किया। थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरतार किया है। मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के आदेशानुसार व अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को रंगलाल, सत्यप्रकाश आरएसी, सीताराम, दिनेश ने गश्त के दौरान केकडी रोड रिण्डल्या मोड पर एक डंपर जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी को जप्त किया। डपर चालक डपर को छोडकर भाग गया लेकिन एस्कोर्ट कर रही एक कार को जब्त किया गया। एस्कोर्ट कर रही कार में सवार परसुराम पुत्र रामेश्वर जाति जाट उम्र 32 साल निवासी कोहडा थाना केकडी व विकास पुत्र कुन्ज बिहारी जाति पारासर निवासी छीपा मौहल्ला थाना केकडी को धारा 151 सीआरपीसी में गिरतार किया गया व डपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त वाहनो को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खडा करवाया गया। डपर मे भरी हुई अवैध बजरी की कार्यवाही हेतु एसआईटी टीम/खनिज विभाग/परिवहन विभाग को सूचना दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here