जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

0
154
Organizing a meeting regarding the mass marriage conference of Jat society
Organizing a meeting regarding the mass marriage conference of Jat society

1 जून 2022 को 19 वां जिला जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी में आयोजित किए जाने को लेकर रविवार को समाजबुधओं की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी तहसीलों से जोड़ों के पंजीयन की समीक्षा की गई और पंजीयन की अंतिम तारीख 20 मई 2022 रखी गई है और शेष जोड़ों के लिए प्रयास जारी है। साथ ही धनराशि एकत्रित करने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने पर जोर दिया गया एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जो सम्मेलन की सफलता के लिए आवश्यक है उनके लिए भी प्रयास किया गया तथा सभी तहसीलों से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर भी जोर दिया गया तहसील वार वसूली की भी समीक्षा की गई और वसूली संबंधित अगर कहीं कोई कमी रही तो उसका भी समाधान करने पर चर्चा की गई। उक्त बैठक का आयोजन 19 वां जिला जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष जगदीश टांडी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिलेभर से रामलाल जी बगडिया रामकरण बुगालिया कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल रामलाल बुरडक मुकेश खादवाल छित्तर लाल थाकर रंगलाल सरपंच खेमचंद सरपंच बद्री लाल हरिराम थाकर सत्यनारायण राम कल्याण बालापुरा लालचंद पीटीआई सुखलाल थाकर एड शिवराज टांडी अभिषेक भदाला रतिराम चौधरी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अगली बैठक 15 मई 2022 रविवार को रखी गई है उक्त जानकारी प्रवक्ता शिवजी राम पटवारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here