पंचायत स्तरीय मनरेगा मेट प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

0
271

क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलिकपुर के गांव बालापुरा,बाछेड़ा व केरिया के पुरुष व महिला मेटो को प्रशिक्षण देने हेतु समाजसेवी संस्था ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोड़िया द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकर्ता नृसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में तीनों गांवों के मेटो को पंचायत समिति मालपुरा के कनिष्ठ अभियन्ता भेरु लाल चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । चौधरी ने मेटो को नरेगा श्रमिकों से कार्य करवाने के संबंध में व्यवहारिक तौर तरीक़ो से अवगत करवाया ,प्रशिक्षण के दौरान मेटो को कार्यो की प्रकृति के अनुसार श्रमिकों को टास्क सौपे जाने,आवेदन प्रक्रिया तथा कार्य स्थल पर श्रमिकों से काम करवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। राठौड़ ने बताया कि मेटो को प्रशिक्षण के दौरान मज़दूरों के श्रमिक कार्ड के फायदे बताने के साथ बनाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी । इस अवसर पर सरपंच लाली देवी द्वारा मेटो को संस्था के प्रदत प्रमाण पत्र सौपे गए । इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता हनुमान सिंह ,कानाराम जाट , रंगलाल चौधरी व समाज सेवी लक्ष्मीनारायण जाट भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here