तेज आवाज में टेप मशीन बजाना महंगा पड़ा, शान्ति भंग में एक अन्य गिरफ्तार

0
56

पचेवर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त आदेशों में पालना में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के मामले में टेप व स्पीकर को जब्त करने के साथ-साथ वाहन चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है वहीं एक अन्य मामले में शांतिभंग में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पचेवर थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पिकअप चालक करण पुत्र नानुराम जाति भोपा निवासी महला थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के कब्जे से धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में टेप मशीन व स्पीकर जब्त किया गया व चालक का गिरफ्तार किया गया है। वहीं शांति भंग के आरोप में शीशराम पुत्र गिरधारी जाति जाट निवासी अरनिया थाना पचवेर को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया। पचेवर थाना पुलिस ने दोराने नाकाबन्दी व गश्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 34 दुपहिया वाहनो व 20 चोपहिया वाहनो के एमवीएक्ट में चालान किये गये व 7400 रुपये जुर्माना राशि वसुल की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here