वृद्ध दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस खंगाल रही सुराग

0
32

लाम्बाहरिसिंह कस्बे में गुरूवार की देर रात एक मकान में वृद्ध दम्पत्ति को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा बंदूक की नोक पर लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों पर निगरानी रखी जा रही है तथा उनके दस वर्ष का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वहीं एमओबी, बीटीएस तथा एफएसएल की टीमें भी अपने-अपने काम में जुट गई है तथा वारदात में शामिल आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी छीतर सिंह शेखावत ने बताया कि कस्बे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों सहित सडक मार्गो आदि पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी एकत्रित की जा रही है जिससे बदमाशों द्वारा वारदात के बाद आसानी से फरार होने में प्रयुक्त किए गए वाहन का पता चल सके। लाम्बाहरिसिंह जैसे छोटे कस्बे में इतनी बडी वारदात के बाद जिला पुलिस की साख दांव पर है तथा अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने के लिए पुलिस ने रात-दिन एक कर रखा है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौैड भी मामले पर नजर बनाए हुए है तथा घटना से जुडे सभी एंगल पर बारीकी से अनुसंधान में जुटे है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किए जाने का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here