अपने लिए जीएं तो क्या जिएं-तू जी ए दिल जमाने के लिए .. .. .. .. ..यह पंक्ति भारतीय सिनेमा की एक प्रसिद्ध फिल्म के गाने की लेकिन आमतौर पर आज का इंसान अपने सुख, सम्पत्ति व भौतिक संसाधनो की पूर्ति के लिए मशीन बनकर रह गया है तथा मानवता व पीडीतों के लिए ना तो उसके दिल में कोई जगह है ना ही उसके पास समय ही है जिससे वह इन सरोकारों को जीवन में उतार सके। समाज के बीच कई घटनाएं ऐसी घटित होती है जो मर्मस्पर्शी तो होती ही है साथ ही अनुकरणीय भी होती है जिनको पढकर पाठक को बहुत अच्छा महसूस होता है तथा उसके मुंह से बरबस ही निकल पडता है कि शायद अभी भी मानवता जिंदा है। हम आज आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू करवाने जा रहे है जिसमें एक एक गरीब घर की दिव्यांग बहन के विवाह में आ रही अडचनों को दूर करते हुए आर्थिक सहायता के साथ-साथ बेटियों को दहेज में दी जाने वाली गृहापूर्ति के समस्त सामान उपलब्ध करवाए तो वहीं मदद के लिए आगे आए सगंठन के सदस्यों ने सगे भाई तरह कन्यादान किया तो कुछ ने मामा बनकर भात भरने की रस्म पूरी की। दिव्यांग के विवाह में मदद की दरकार की मुहिम शुरू करने वाली संस्था श्रीराम सेवा परिवार ने जब सौश्यल मीडिया पर इसे आगे बढाना शुरू किया तो एक के बाद एक भामाशाहों ने यथायोग्य मदद कर दिव्यांग बहन के विवाह की बाधाएं दूर कर सम्मानजनक जीवन की शुरूआत करने के लिए सम्बल प्रदान किया तथा ढेरों आशीषों के साथ डोली में बैठाकर विदा करने का प्रबंध किया। श्री राम सेवा परिवार की ओर से  रविवार शाम को हिण्डोला पहुंचकर दिव्यांग बहन की शादी में श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा की ओर से गृहापूर्ति की सामग्री एवं 21 हजार रुपये भेंट किए। वहीं मानव मित्र मंडल ने हीण्डोला में दिव्यांग बहन का भात भरने एवं कन्यादानकी रस्म पूरी की। मानव मित्र मंडल की ओर से हीण्डोला में दिव्यांग बहन की शादी में भात भर कन्यादान किया गया, जहां मंडल द्वारा 21 हजार 111 रुपये नगद व फ्रीज, अलमारी, 2 चांदी के कडे, अंगूठी, गले की चैन, घरेलू उपयोगी सामान भैंट किए। सर्वप्रथम मंडल के सभी सदस्यों ने दिव्यांग बहन के पैर धोकर चरण पूजन किया,इस दोरान नोरत मल वर्मा लाम्बाहरिसिंह, संजय पाराशर लाम्बाहरिसिंह, पदम चंद वर्मा देशमी, गोविंद फूलवारिया मालपुरा, नरेंद्र कुमार वर्मा मालपुरा, सम्पत मेघवंशी लाम्बाहरिसिंह, रमेश लक्षकार उपस्थित रहे, हीण्डोला ग्रामवासियों ने दिव्यांग बहन की शादी को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग देने वाले संगठनों, सदस्यों एवं भामाशाहों की जमकर सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here