वैक्सीनेशन लगाने को केंद्रों पर लगी कतारे, कोरोना को हराने की मुहिम में जुटे लोग

0
57
Queues at the centers for vaccination, people engaged in the campaign to defeat Corona
Queues at the centers for vaccination, people engaged in the campaign to defeat Corona

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में वैक्सीनेशन के लिए दिखा गजब का उत्साह

एक ओर जहां कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है वहीं अब वैक्सीनेशन रूपी हथियार से लोग इसे मात देने में जोर शोर से जुट गए हैं। जिला प्रशासन व ब्लॉक प्रशासन द्वारा भी इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 लेकिन यहां यह भी जताना आवश्यक होगा कि शिविरों के आयोजन से लेकर उनको सफल बनाने में वालियंटर्स शानदार मेहनत कर रहे है इसी का परिणाम है कि शिविर में लंबी कतारे टीकाकरण को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता को प्रदर्शित कर रही है।

बुधवार को राउमावि टोरडी व राउमावि लाम्बाहरिसिंह, चांदसेन, बृजलाल नगर, कुराड, नगर, लावा, कलमंडा, पचेवर, डूंगरी कलां, चैनपुरा, किरावल, सोडा में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जहां 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु के नागरिकों कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वैक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्साह नजर आया, पुरूषों के साथ-साथ महिलाओंं एवं युवक-युवतियों ने भी सब काम छोडकर पहले वैक्सीनेशन करवाने का निर्णय लेते हुए गजब का उत्साह दिखाया। उत्साह का आलम यह रहा कि वैक्सिनेशन करवाने हेतु सुबह से ही शिविर में लम्बी कतारे लगना शुरू हो गई, लोग सब काम काज को छोड कर वैक्सिनेशन करवाने हेतु शिविर में पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here