राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं कल से, 1.12 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा

0
65
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाये-2018 कल गुरूवार से प्रारम्भ होंगी। यह परीक्षायें 11 अगस्त को समाप्त होगी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष-2018 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है, जिनमें सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 35,408 सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं में 77,284 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 194 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र निकटवर्ती पुलिस थानों में रखवाये गये है। परीक्षा समाप्ति के दिन ही सभी उत्तरपुस्तिकायें बोर्ड के केन्द्रीय कार्यालय में मंगवाने की दृष्टि से राज्य में 28 उत्तरपुस्तिका संग्रहण-वितरण केन्द्र भी बनाये गये है। चौधरी ने बताया कि जो परीक्षार्थी अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500 रुपए असाधारण शुल्क सहित परीक्षा शुल्क परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here