क्षेत्रीय विधायक ने किया झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा

0
28

विधायक कन्हैया लाल चौधरी द्वारा सोमवार को मलिकपुर में सड़क निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 28 सितम्बर 2020 को मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी द्वारा मलिकपुर में एक समारोह आयोजित कर पचेवर पॉवर हाउस से मालपुरा गौशाला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्घाटन कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मालपुरा गौशाला में 6 कि.मी. सड़क नाबार्ड बोर्ड वित्त पोषण द्वारा राज्य सरकार से स्वीकृत है। इस तरह विधायक द्वारा सूरजपुरा में इस सड़क का लोकार्पण कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, ये सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में है। जबकि ऐसा नहीं है। इस तरह विधायक द्वारा झूठी वाह-वाही लूटने और जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जो की निन्दनीय है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने खण्डन करते हुए कहा कि यह 6 कि.मी. रोड प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना मद् में स्वीकृत हुई है। कोरोना की महामारी में विधायक द्वारा झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जो अशोभनीय है एवं आगे जल्दी ही राज्य सरकार के आदेश की पालना करते हुए विभाग द्वारा सड़क का शिलान्यास करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here