अपराधों की रोकथाम मेें पुलिस मित्रों की भूमिका अहम: अजमेर आई जी सैंगथिर

0
86

अजमेर रेंज आई जी एस सैंगथिर गुरूवार को मालपुरा दौरे पर रहे जहां उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ-साथ पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया व थाना परिसर में नवनिर्मित भवन के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। आई जी सैंगथिर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों की रोकथाम, लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किए जाने, फरियादियों के लिए सुलभता से मामला दर्ज करवाने की व्यवस्था सहित नवाचारों के प्रयोग से पुलिस की भूमिका की सार्थकता साबित किए जाने पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के लिए पुलिस का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम में पुलिस मित्रों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। गांव-गांव तक पुलिस का नेटवर्क मजबूत करने के लिहाज से लागू की गई पुलिस मित्र योजना की सार्थकता साबित हो रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश भी आईजी के साथ मौजूद रहे। आईजी सैंगथिर के मालपुरा पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे आई जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में एएसपी राकेश बैरवा, उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, हर्षित शर्मा, मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत, टोडारायसिंह थानाधिकारी अमर सिंह सहित लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी खींवराज, पचेवर थानाधिकारी तेजाराम, डिग्गी थानाधिकारी राजूराम मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए आईजी ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करे, पुलिस जनसहभागिता, पुलिस मित्र का उपयोग कर सम्बन्धित क्षेत्रों में पैनी नजर रखे। उन्होंने कहा कि दायित्व के प्रति सजगता से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। आई जी ने सभी थानाधिकारियों को लम्बित प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। आईजी ने क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी ली तथा मालपुरा शहर की संवेदनशीलता के लिहाज से प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनातगी, सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी, सीएलजी व शांति समिति की बैठकों का नियमित आयोजन एवं व्यापारियों से समझाईश कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। इसके पश्चात थाने में पुलिस जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईजी ने पुलिस जवानों से संवाद कर जानकारियां ली। आईजी ने सभी जवानों को फिटनेस मंत्र भी दिया व नियमित जीवन में योगा, व्यायाम, खेल आदि से फिट रहने के लिए प्रेरित किया। आई जी सैंगथिर ने थाने में स्टाफ से परिचय लिया तथा मालखाना, बैरक, रिकार्ड रूम सहित मैस का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here