शिक्षक संघ राष्ट्रीय की शिक्षक हितों के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में योगदान की भूमिका

0
50

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग का समापन रविवार को जाट धर्मशाला डिग्गी में संपन्न हुआ। समापन समारोह के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संपत सिंह ने की। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने शिक्षक साथियों से अधिकाधिक संख्या में नवीन शिक्षकों को जोडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षकों के हितों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला संगठन है, जो विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देकर समाज के नवनिर्माण में जुटा हुआ है। उन्होंने संगठन के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के निर्माण, संगठन की वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों जैसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नवसंवत्सर समारोह, अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम, कर्तव्य बोध पखवाड़ा, वृक्षारोपण व संगठन के द्वारा विभिन्न जिलों में चलाई जा रही बालिका शिक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार व्यास ने अभ्यास वर्ग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने किया। जिला अध्यक्ष जगदीश लाल गुर्जर ने अभ्यास वर्ग में शामिल होने पहुंचे प्रदेश भर के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा, तहसील अध्यक्ष बंसीलाल शर्मा, मंत्री प्रवीण कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, हनुमान सिंह, प्रधानाचार्य बाबूलाल यादव सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here