एसडीएम ने किया बालिका छात्रावास व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण

0
67

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व मां शारदे बालिका छात्रावास में गुरूवार को उस समय हडकम्प मच गया जब एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा औचक निरीक्षण को पहुंच गए। गुरूवार को रेल्वे स्टेशन स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवं शारदे बालिका छात्रावास के औचक निरीक्षण में एसडीएम डॉ. मीणा ने छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जिसमें सामने आया कि छात्रावास में 24 घण्टे चौकीदार एवं वार्डन उपलब्ध रहते है तथा सतर्कता के लिहाज से रजिस्टर में इन्द्राज अभिभावकों को ही छात्रावास में अध्ययरनरत छात्राओं से मिलने की अनुमति दी जाती है। रात्रि में भी मुख्यद्वार पर तालाबंदी की जाती है। इसके पश्चात एसडीएम डॉ. मीणा ने छात्राओं की उपस्थिति पंजिका, आवास कक्ष, कक्षा-कक्ष, परिसर एवं आवास कक्षों में स्वच्छता का भी निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। एसडीएम डॉ. मीणा ने छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं से बातचीत करते हुए विभिन्न विषयों के बारे में पूछा जिस पर बालिकाओं ने छात्रावास में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की जानकारी दी। एसडीएम ने भोजनशाला एवं लिस्ट के अनुसार भोजन पकाए जाने एवं गुणवत्ता के बारे में पूछा जिसमें भी सभी छात्राओं ने संतुष्टि जताई। एसडीएम डॉ. मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेशों की पालना में बालिका छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें सभी व्यवस्थाएं माकूल व संतोषजनक पाई गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सभी छात्राओं को उपखंड अधिकारी के निजी एवं कार्यालय के नम्बर उपलब्ध करवाए गए है जिससे वे अपनी बात को सीधे बेझिझक रूप से पहुंचा सकती है। डॉ. मीणा ने बताया कि समय-समय पर छात्रावासों में औचक निरीक्षण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here