राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

0
5

दौसा राजकीय महाविद्यालय नांगल राजावतान में मतदान करना मतदाता की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हैजिसका वोटर लिस्ट में नाम आ चुका हैउसे मतदान देने का अधिकार है। प्रत्येक नागरिक को बिना किसी प्रलोभन में आए अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदाता राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर मतदान अवश्य करें। मतदान करना मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि मतदान के बिना लोकतंत्र में अपनी सहभागिता संभव नहीं है। इसलिए सही जन प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदान में सहभागिता जरूरी है। यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा उत्सव है जिसमें हम हमारी हिस्सेदारी आवश्यक रूप से निभाएं । छात्र-छात्राओं को भी अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर डॉ.रतन सिंह चारणडॉ. घनश्याम मीणाराजेंद्र कुमार मीणामक्खन लाल मीणा एवं विनोद जांगिड़ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here