जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार मालपुरा पहुंचे एसपी

0
79

टोंक जिला पुलिस के कप्तान के रूप में नवनियुक्त युवा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु शनिवार को मालपुरा पहृुंचे। पुलिस कप्तान के रूप में पहली बार मालपुरा पहुंचने पर एएसपी गोवर्धन लाल सौंकरिया, थानाधिकारी दलपत सिंह व अन्य थाना अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों ने एसपी आदर्श सिद्धु का स्वागत किया। थाने में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया के प्रयासों की सराहना की तथा सभी सीएलजी सदस्यों एवं शांति सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पुलिस अपने ध्येय वाक्य पर कार्य करेगी तथा किसी भी सुझाव व शिकायत के लिए वे 24 घण्टे उपलब्ध है। उन्होंने सभी सदस्यों का परिचय लिया तथा उनसे प्राप्त सुझावों को अमली जामा पहनाने का विश्वास दिलाया। जहां उन्होंने थाना परिसर में आयोजित सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की बैठक ली। इसके पश्चात सीएलजी एवं शांति समिति की साझा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडवोकेट राजकुमार जैन, शेरसिंह राजावत, एडवोकेट रवि कुमार जैन, लक्ष्मण कोठारी, रामप्रसाद वर्मा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहमद इशहाक, मरगूब अहमद, अनवार लाला, रईस अहमद, माबूद भाई, गोपाल गुर्जर, धनरूप शर्मा, रामगोपाल शर्मा, जतन चौधरी, मुंशी खां, मदन लाल जैन, दिनेश विजय, रमाकांत पाठक, आसिफ, गजेन्द्र बोहरासहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सदस्यों की ओर से शहर में यातायात पुलिस की नियुक्ति, प्रमुख चौराहों एवं मुय स्थानों पर नगरपालिका के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने, यात्राओं के रूट चार्ट की पूर्व में घोषणा किए जाने, यात्राओं के दौरान एक दूसरे समुदायों की भावनाओं के अनुरूप शांति व्यवस्था बनाए रखने, एक-दूसरे समुदायों द्वारा त्यौंहारों व खुशियों में शामिल होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने सहित अन्य सुझाव दिए गए जिस पर एसपी ने जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान शरारती तत्वों द्वारा सौश्यल मीडिया पर समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संदेशों के प्रसारण की शिकायत किए जाने पर एसपी ने थानाधिकारी दलपत सिंह को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया ने भी सदस्यों को आगामी दिनों में आने वाले त्यौंहारों की शुभकामनाएं देते हुए एक-दूसरे की भावनाओं का याल रखने का सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here