वन्य जीव अथवा पैंथर होने के संदेह में मचा हडकम्प, आबादी क्षेत्रों में दहशत

0
32

चांदसेन गांव में देर रात किसी वन्यजीव को पैंथर की दस्तक समझने से ग्रामीणों में हडकंप मचा हुआ है। पिछले दिनों घाअी-मंझौला वन क्षेत्र में पैंथर के पगमार्क मिले थे तथा दो मवेशियों का शिकार भी हुआ था जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पगमार्क के आधार पर पैंथर होने का संदेह व्यक्त किया गया था लेकिन उसके बाद किसी भी क्षेत्र में पैंथर नहीं मिलने के बाद से वन क्षेत्र से सटे इलाकों में लगातार दहशत व्याप्त है। केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर से सटे चांदसेन गांव की जमात में बीती रात किसी वन्य जीव अथवा पैंथर की दस्तक के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग और डिग्गी थाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन सूचना के दो घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार देर रात ग्रामीणों को केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर से सटे चांदसेन गांव की जमात में पैंथर नजर आया। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इसके बाद ग्रामीणों में हडकंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। वही सूचना के दो घंटे बाद वन विभाग रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां वन विभाग की टीम पगमार्क के आधार पर जांच में जुटी हुई है। हालांकि पूरे मामले में वन विभाग की ओर से अब तक यह साफ नही हो पाया है कि यह पैंथर है या किसी वन्य जीव के पगमार्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here