आचार संहिता की आड में नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमणों की बाढ़, रात के अंधेरे में पालिका की बेशकीमती जमीनों पर कब्जे का प्रयास,

0
54

मालपुरा वार्ड 23 व 24 में रातों-रात अतिक्रमण किए जाने तथा अतिक्रमण के स्थान पर अवैध गतिविधियों के संचालन से त्रस्त महिलाओं ने तहसीलदार गंभीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने बताया कि रात के अंधेरे में शास्त्रीनगर विस्तार व जवाहर नगर सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमी सक्रिय हो गए है तथा स्थायी व अस्थायी निर्माण कर आस-पास रहने वाले वाशिंदो की नाक में दम किए हुए है। अतिक्रमणों के स्थान पर बदमाश किस्म के लोगों का जमावडा रहता है तथा शौच आदि गतिविधियों के लिए बाहर निकलने वाली महिलाओं पर फब्तियां व अश£ील हरकते करते है। उलाहना देने पर झगडे पर आमादा है। जिससे नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमियों पर तत्काल कार्रवाई एवं अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता की आड में मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। रात के अंधेरे में अतिक्रमी पालिका प्रशासन की लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से बेशकीमती जमीनो व भूखण्डों पर अवैध कब्जे जमाने में जुट गए है। कई जगह पत्थर डालकर तो कई जगह पुख्ता निर्माण कर अतिक्रमणों की भरमार कर दी है। जिससे आस-पास रहने वाले नागरिकों एवं जागरूक लोगो में आक्रोश व्याप्त है। जागरूक लोगो ने बताया कि हाल ही में नगरपालिका चुनाव को लेकर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता की घोषणा हुई है। इधर, अतिक्रमी आचार संहिता की आड में नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमी सक्रिय हो गए है। पालिका की बैशकिमती जमीनों पर रात के अंधेरे में अतिक्रमण करने में लगे हुए है। स्थिति यह है कि पालिका की विकसित कालोनियों के निकट बैशकीमती पालिका भूमि तथा विवादित जमीनों पर भी रात के अंधेरे में पत्थर व ईटें डालने के साथ अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमी पालिका ईओं के पिछले पखवाडे से अवकाश में रहने तथा एसआई की नदारदगी रहने से अतिक्रमण कुकुरमुत्ते की भांति बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here