पालिकाध्यक्ष ने कपडे से निर्मित थैलों का वितरण कर महिलाओं को अभियान से जुडने का किया आह्वान

0
33

नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने पॉलीथीन को पर्यावरण का सबसे बडा शत्रु बताते हुए पॉलीथीन के प्रयोग से बचने का आह्वान किया। गांधीपार्क में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नामा ने महिलाओं को कपडे से निर्मित थैलों का वितरण करते हुए इस पुनीत अभियान से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन मवेशियों की मौत का कारण बनने के साथ-साथ आसानी से ना खत्म होने वाला प्रदूषक तत्व है। हमें चाहिए कि हम इसका प्रयोग कम से कम करे। पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि प्लास्टिक, पॉलीथीन के लगातार प्रयोग से कैंसर होने की संभावना बढ जाती है तथा अन्य कई तरह के रोग हो जाते है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नामा ने इस अभियान को प्रत्येक वार्ड में शुरू किए जाने तथा महिलाओं की भूमिका को अग्रणी रखे जाने पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने शहर में हाथ थैलों पर सामान बेचने वाले थैला संचालकों से भी पॉलीथीन का प्रयोग नहीं किए जाने की अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में सघन अभियान चलाकर तलाशी की जाएगी तथा पॉलीथीन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूल किए जाने व कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here