मालपुरा का नवीन न्यायालय भवन प्रदेश के लिए रोल मॉडल:न्यायाधिपति सोनगरा

0
70
में मंचस्थ अतिथगण एवं न्यायाधिपति को प्रतीक चिन्ह भेंट करते बार अध्यक्ष व अधिवक्तागण
में मंचस्थ अतिथगण एवं न्यायाधिपति को प्रतीक चिन्ह भेंट करते बार अध्यक्ष व अधिवक्तागण

नवीन न्यायालय भवन मालपुरा का न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं टोंक जिला निरीक्षण न्यायाधीशचन्द्र कुमार सोनगरा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान अजय शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश अनु0जाति / जनजाति (अत्या0 निवारण) न्यायालय, टोंक सुरेन्द्र पुरोहित, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मालपुरा विनोद कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, टोंक श्रीमती सरोज मीना, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती भावना भार्गव, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनिता जिन्दोलिया, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस चक्रवर्ती सिंह राठौड, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ मालपुरा राजेन्द्र राजपुरोहित एवं समस्त अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान न्यायाधिपति सोनगरा ने नवीन न्यायालय भवन का निरीक्षण कर सराहना की। उक्त न्यायालय भवन हेतु 4 बीघा 4 बिस्वा भूमि का आवंटन हुआ है, जहां भूतल पर 12,141 वर्गफीट, प्रथमतल पर भी 12,141 वर्गफीट अर्थात् 24.282 वर्गफीट में कुल 4 न्यायालय कक्षों का निर्माण हुआ है। साथ ही 1200 वर्गफीट का पक्षकार सुविधा केन्द्र भी बनाया गया है तथा पक्षकार सुविधा केन्द्र के विस्तार की बात की। यह सम्पूर्ण भवन हवादार एवं प्रकाशयुक्त है तथा सभी न्यायालय कक्ष एवं अन्य कक्ष वातानुकूलित है। यह इमारत पुस्तकालय, अभिलेख कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, मालखाना, जन सहायता केन्द्र, अधिवक्ता बार कक्ष, पुरुष एवं महिलाओं के पृथक-पृथक शौचालय 100 किलोवाट एम्पियर का डीजल जनरेटर, आर0ओ0 युक्त वाटरकूलर, उचित अग्नीशामक यंत्रों सहित सभी जरूरी व आधुनिक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से सुसज्जित है। भवन के चारों ओर हरियाली हेतु पेड-पौधे भी लगवाये गये हैं, जिन्हें देखकर न्यायाधिपति द्वारा भवन की अत्यन्त प्रशंसा की गई और यहां नव संचालित अभिलेख कक्ष की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश, टोंक का इस हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। न्यायाधिपति सोनगरा द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तथा वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ मालपुरा अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित, सदस्य परशुराम चौधरी एवं राजेन्द्र तिवाडी एडवोकेट द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये तथा माननीय से एक अतिरिक्त अनु0जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) न्यायालय हेतु कैम्प कोर्ट व अधिवक्तागण के लिए समुचित बैठक व्यवस्था हेतु भी निवेदन किया। समारोह सधन्यवाद समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2021 को कोरोना के चलते मालपुरा में नवनिर्मित न्यायालय का वर्चुअल तरीके से उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था इसके बाद से लगातार टोंक जिला निरीक्षण जज एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति कृष्ण चन्द्र सोनगरा रविवार को मालपुरा न्यायालय परिसर मे आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे। जहां पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला सत्र न्यायाधीश टोंक अजय कुमार शर्मा, सीजेएम टोंक सरोज मीणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मालपुरा विनोद कुमार शर्मा, एसीजेएम मालपुरा भावना भार्गव, एमजेएम मालपुरा सुनीता जिन्दोलिया द्वारा न्यायाधिपति का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here