मानवता की प्रगति महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना अधुरी है

0
33
The progress of humanity is incomplete without the empowerment of women

ग्रामीण विकास शौध एवं तकनीकी केन्द्र पचेवर के सचिव कन्हैया पुरी ने बताया कि शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान से संचालित परियोजना कोविड 19 महिलाओं की पहल वास्तविक सशक्तिकरण के लिए के तहत ग्राम कलमण्डा मे महिला समुह के साथ मिटिग कर कोविड एडवाइजरी के पालन के बारे मे समझाया । इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई कि महिलाओं को अपने अधिकारों की प्रति मजबुत होना है – मानवता की प्रगति महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना अधुरी है। आज मुद्दा महिलाओं के विकास नही, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है । महिला वो शक्ति है. सशक्त है, वो भारत की नारी है, वो सब मे बराबर की अधिकारी है। चाहे खेल हो या अंतरिक्ष विज्ञान, हमारे देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । वे कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रही हैं और अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन कर रही है। महिलाओ को सशक्त करना ही सर्वांगीण विकास है । मिटिंग के दौरान संस्था से मनोज कुमार जैन , दिनेश पुरी बजरंग लाल मीणा आगनवाडी कार्यकर्ता संतोष देवी सता प्रजापत, सीमा स्वामी राजेन्द्र पुरी उपस्थित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here