पारली में उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूतिगृह की छत गिरी, जनहानि नहीं, मलबे में दबा सामान

0
81

उपखंड के पारली गांव में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति गृह की छत अचानक भरभरा कर धराशायी हो गई। धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड पर उपस्थित ग्रामीण भारी संया में मौके पर एकत्रित हो गए व किसी के प्रसुति गृह में दबे होने की आशंका के चलते तत्काल सरपंच व मालपुरा प्रशासन को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों को राहत तब मिली जब उन्हें जानकारी हुई कि स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम प्रभारी पोनमा गांव में ही रूबेला का टीकाकरण करने के लिए गई हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रात: 11 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र पारली के प्रसूति गृह की छत अचानक धराशायी हो गई। गौरतलब है कि उप स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में उधारी के भवन में संचालित किया जा रहा था। पूर्व में विद्यालय भवन के स्थानांतरण होने के बाद खाली पड़े विद्यालय भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए चिकित्सा विभाग को एक कमरा दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे खाली भवन के पांचो कमरे उप स्वास्थ्य केंद्र के काम आ रहे थे। खास बात यह है कि ना तो इस भवन में शौचालय निर्मित था नहीं भवन पूर्णरूपेण सुरक्षित था। प्रात: 11 बजे एएनएम प्रभारी पोनमा गांव में ही रूबेला का टीकाकरण करने के लिए गई हुई थी इसी दौरान प्रसूति गृह की छत में लगी पट्टियां टूट कर गिर गई जिससे प्रसूति गृह की छत पूरी तरह धराशायी हो गई। प्रसुति गृह में रखा सारा सामान छत के मलबे में दब गया। उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी एवं एएनएम पोनमा ने बताया कि 11 बजे टीकाकरण करने के लिए गांव में गई हुई थी इसी दौरान यह हादसा हुआ धमाके की वजह से लोग मौके पर एकत्रित हो गए व उसे सूचना मिलने पर उसने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद खंड मुय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा एवं पचेवर चिकित्सा प्रभारी पवन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीसीएमएचओं डॉ.नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े विद्यालय भवन के कमरों में संचालित करने की जानकारी थी तथा हाल ही में चिकित्सा विभाग की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र पर ₹100000 निर्माण एवं मरमत के लिए जारी किए गए थे लेकिन आचार संहिता व केंद्र के लिए स्वीकृति के अभाव में कार्य नहीं करवाया जा सका इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। इधर पारली सरपंच दिग्विजय सिंह ने बताया कि उक्त भवन हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। समय रहते जानकारी दी गई होती तो कार्रवाई कर इस घटना को बचाया जा सकता था। भगवान का शुक्र है कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्राम पंचायत को आज हुए घटनाक्रम की जानकारी मिली है ग्राम पंचायत की ओर से ₹300000 की स्वीकृति उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here