दी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में तिजोरी तोडने में नाकाम रहे चोर एलईडी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए

0
32

दूध डेयरी के पास मुख्य सडक पर स्थित दी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में बीती अज्ञात चोरों ने जमकर धमाचौकडी मचाई तथा तिजोरी का ताला तोडने में नाकाम रहने पर तीन एलईडी, कम्प्यूटर उपकरण सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी शनिवार को सुबह उस वक्त हुई जब रोजमर्रा की तरह बैंक खुलने के एक घण्टे पूर्व बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मैनेजर से बैंक की चाबियां लेकर सफाई करने पहुंचा। जैसे ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश कुमार ने मुख्यद्वार का ताला खोलकर अन्दर प्रवेश किया तो अन्दर के चैनल गेट सहित एक अन्य दरवाजे का ताला टूटे पडे मिले तथा दरवाजे खुले मिले स्ट्रांग रूम में तिजोरी जमीन पर पडी दिखाई दी तब वह मुख्यद्वार को वापस ताला लगाकर तत्काल बैंक मैनेजर के पास पहुंचा व घटना की जानकारी दी। बैंक मैनेजर पुखराज चौधरी ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी नवनीत व्यास मय दल बल के मौके पर पहुंचे। बैंक मैनेजर चौधरी ने बताया कि बैंक की गली में लगी सीमेंट की जाली तोडकर अज्ञात चोरों ने बैंक में प्रवेश किया तथा चैलन गेट व एक अन्य दरवाजे का ताला तोडकर बैंक के भीतर प्रवेश किया। अज्ञात चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर दीवार में लगी भारी भरकम तिजोरी को जमीन पर गिरा दिया तथा उसको खोलने का प्रयास किया। जिसमें सैफ का हैंडिल टूट गया लेकिन अज्ञात चोर तिजोरी खोलने में पूरी तरह नाकाम रहे। अज्ञात चोर तिजोरी के तोडने के लिए अपने साथ लाए उपकरण हथौडा, पेचकस सहित अन्य सामान को मौके पर ही छोड गए। इधर तिजोरी नहीं खुलने पर अज्ञात चोर बैंक के विभिन्न काउंटरों पर रखी तीन एलईडी, कम्प्यूटर उपकरण सहित अन्य सामान चुरा ले गए है। बैंक में सैंकडों ग्राहकों की अवाजाही होने के बावजूद बैंक में कहीं भी सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे हुए पाए जिस पर थानाधिकारी व्यास ने मैनेजर को जमकर फटकारा। बैंक मैनेजर पुखराज चौधरी ने बताया कि कई बार बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद बैंक में सीसी टीवी कैमरों को मंजूरी नहीं मिल पाई जिससे बैंक में सीसी टीवी कैमरे नहीं है। चौधरी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में तिजोरी को खोला गया जिसमें रखा 5 लाख 32 हजार रूपयों का कैश सुरक्षित मिला। चोरी गए सामानों की सूची तैयार की जा रही है। बैंक मैनेजर पुखराज चौधरी की ओर से दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here