अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, मांगी अमन चैन की दुआ

0
85

इस्लाम धर्म की परपरानुसार सोमवार को ईद-उल-अजहा पर्व पर हजारों मुस्लिम धर्मावलबियों ने अल्लाह की इबादत में सजदा किया। शहर काजी वकार अहमद ने केकडी रोड स्थित ईदगाह पर समूचे उपखंड क्षेत्र से पहुंचे मुस्लिम धर्मावलबियों को ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज अता करवाई। नमाज से पूर्व शहर काजी ने खुदबा पढकर सुनाया। बच्चों को ईदी दी गई। ईदगाह से शहर काजी वकार अहमद को घोडी पर बैठाकर जुलूस रवाना हुआ जो परपरागत मार्गो से होते हुए मौहल्ला सादात में पहुंचा। जुलूस में युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए जावेद तकबे, अल्लाह हो अकबर व इस्लाम जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए दस्तियां लहराई। ईद-उल-अजहा का पर्व सादगीपूर्ण एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नमाज के बाद मुस्लिम भाईयो ने आपस में एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं उपखंड के लाबाहरिसिंह, पचेवर सहित सपूर्ण क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का पर्व उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए राने के लिए सुरक्षा के पुता इंतजाम किए गए एवं पूरे समय पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी जुलूस के साथ-साथ मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा एवं वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट रवि कुमार जैन ने शहर काजी एवं वरिष्ठ मुस्लिम नेता इकबाल दादा को ईद की बधाई देते हुए दस्तारबंदी करवाकर समान किया। पालिकाध्यक्ष नामा ने सभी मुस्लिम धर्मावलबियों को ईद की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here