तिलक बाल विद्यापीठ के विद्यार्थियों का परचम लहराया

0
220

तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल सुभाष कॉलोनी के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित माध्यमिक परीक्षा के परिणामों में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपने-अपने माता-पिता एवं विद्यालय सहित शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में सभी परीक्षाओं के साथ-साथ माध्यमिक परीक्षाओं में शानदार परिणामों के कारण आज भी निजी विद्यालयों के बीच तिलक स्कूल का नाम निजी शिक्षा के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शुमार है। संस्था निदेशक प्रकाश चंद पाटनी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित कक्षा 10 के परिणामों में तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल सुभाष कॉलोनी के छात्र कपिल मेघवंशी पुत्र बजरंग लाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय व तहसील के नाम का डंका बजाया है। पाटनी ने बताया कि इस मेधावी छात्र ने हिन्दी में 94, अंग्रेजी में 97, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 91, गणित में 99 तथा संस्कृत में 97 अंको के साथ कुल 576 अंक प्राप्त कर मालपुरा तहसील के निजी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्र विशाल पुष्पक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद माली ने 93.17 प्रतिशत व छात्र अभिषेक भारद्वाज निवासी बन का खेडा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 93.44 प्रतिशत रहा। इसी क्रम में तिलक पब्लिक स्कूल अजमेर रोड अंगे्रजी माध्यम का माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत विद्यार्थी रोहित बागडी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। यही नहीं तिलक पब्लिक स्कूल मालपुरा के इस होनहार विद्यार्थी ने राजस्थान में माध्यमिक परीक्षा परिणाम में राजस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के अमन पारीक पुत्र गोरधन लाल पारीक ने 96.83 प्रतिशत, मीनल जैन ने 96.17 प्रतिशत तथा अक्षिता जैन ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here