टोरडी में नहीं थम रहा चोरी की वारदातों का क्रम, एक के बाद एक हो रही वारदातों से ग्रामीणों में भय

0
70

मालपुरा थानान्तर्गत टोरडी चौकी क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदाते जहां पुलिस के लिए चुनौती बन गई है वहीं आमजन व दुकान मालिकों में भय व्याप्त है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों में मिल रही सफलता से चोरों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है। टोरडी गांव में पिछले दिनों जैन मन्दिर में हुई चोरी, परचूनी दुकानो व मिठाई की दुकान पर हुई चोरी की घटना के बाद हाल ही में 10 फरवरी को पुलिस चोकी टोरडी से महज सौ मीटर के दायरे में लगभग10 लाख रूपये के आभूषण नगदी की चोरी की वारदात के बावजूद क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर चोरो ने टोरडी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए खेत से पानी की मोटर चुराने की वारदात को अंजाम दिया। टोरडी तन में अज्ञात चोर भैंरू लाल कहार के खेत पर स्थित कुएं में लगी पानी की मोटर व पाईपों को चुरा ले गए। भैंरू लाल कहार ने बताया कि चोरों ने खेत पर बने कमरे का ताला तोडकर बिजली के कनेक्शन को विच्छेद कर केबिल को काट दिया व मोटर व केबिल चुराकर अपने साथ ले गए। जब खेत मालिक भैंरूलाल शनिवार को अपने खेत पर पहुंचा तो उसे कुएं में पानी की मोटर व केबिल गायब मिली। जिस पर भैंरू लाल ने तुरन्त चौकी पुलिस को इत्तला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here