Under the aegis of Sakal Jain Samaj, Jain Youth Union Malpura will give memorandum at 12 o'clock today

कोरोना वायरस के बचाव व उपचार में काम आने वाले चिकित्सकीय उपकरणों की किसी मरीज को जान बचाने के दौरान कमी नही रहे इसके लिए भामाशाह व स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार सामने आ रहे हैं, सहायता की इसी कड़ी में कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लियें एक्शन एड एसोशिऐशन (इंडिया) ने मालपुरा उपखंड के कोविड केयर सेन्टर के लियें मदद के हाथ आगे बढ़ाये हैं। खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर एक्शन एड ज़ोनल कोर्डिनेटर ज़हीर आलम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा की उपस्थिति में खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी, डॉ नासिर नकवी को चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी, डॉ नासिर नकवी ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कोविड में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच एवं सुरक्षा के लिए यह उपकरण बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर एक्शन एड जिला समन्वयक जहीर आलम ने बताया कि उपखंड के कोविड केयर सेंटर्स पर आगे भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर संस्था द्वारा पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। संस्था की ओर से उपखंड के कोविड केयर सेन्टर हेतु 3 थर्मल स्कैनर, 10 डिजिटल थर्मामीटर,  10 पल्स ऑक्सीमीटर, 100 पीपीई किट्स, 200 हृ95 व 100 सर्जिकल मास्क उपलब्ध कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here