अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर

0
38

पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श सिद्धू द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार आगामी दिनों में कावड यात्रा व डिग्गी मेले सहित त्यौंहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखने व सत कार्रवाई के निर्देश के चलते एक आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले में थाना पुलिस ने एक युवक को गिरतार किया है। एएसपी गोवर्धन लाल सौंकरिया ने बताया कि थाना मालपुरा द्वारा लगातार गश्त व निगरानी की जा रही है एवं असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आगामी 4 व 5 अगस्त को निकाली जाने वाली कावड यात्रा के सबन्ध में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सौश्यल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने व वायरल करने के सबन्ध में थाना मालपुरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मालपुरा वार्ड 1 निवासी प्रवीण पुत्र रामप्रसाद खटीक को चिन्हित कर उपखंड अधिकारी मालपुरा के समक्ष पेश कर 108 दप्रसं के तहत भारी जमानत मुचलके पर पाबंद करवाया गया है। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सत कानूनी कार्रवाई की जाएगी व किसी भी स्थिति में माहौल खराब करने वालों को बशा नहीं जाएगा। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि सौयल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति द्वारा साप्रदायिक सौहार्द खराब करने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो सत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here