अर्न्तराज्जीय सटोरियों सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

0
53
06 accused including Arntarajji bookies arrested
06 accused including Arntarajji bookies arrested

पुलिस आयुक्त, श्री आन्नद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में टी-20 क्रिकेट मैचों पर सट्टे की सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतुु श्री अजयपाल लाम्बा, अति0 पुलिस आयुक्त, (प्रथम), श्री योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध), पुलिस उपायुक्तगण जयपुर शहर एवं श्रीमती सुलेष चौधरी, अति0 पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन मे ब्ण्ैण्ज्ण् आयुक्तालय जयपुर की श्री लखन खटाना, पुलिस निरीक्षक, श्री सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में सदस्यो की स्पेषल टीम गठित की गई। कमिष्नरेट स्पेषल टीम, ;ब्ण्ैण्ज्ण्द्ध आयुक्तालय, जयपुर के कार्मिक श्री द्वारका प्रसाद सउनि एवं महिपाल सिंह हैड कानि को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग एवं कोलकाता नाईट राईडर्स के मध्य टी- 20 आईपीएल मैच पर विष्वकर्मा थाना इलाके के अखैपुरा के पास फार्म हाऊस में अर्न्तराज्जीय सटोरियों के द्वारा बडे स्तर पर सटटा लगवाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये आयुक्तालय जयपुर एवं पुलिस थाना विष्वकर्मा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये विष्वकर्मा थाना क्षेत्र में अखेपुरा स्थित एक शेयर मार्केट व्यवसायी के ऑलीषान श्याम कूंज फार्म हाऊस पर छापा मारकर पष्चिम बंगाल निवासी सटोरिये 1. श्री फिरोज अंसारी, 2. श्री सुजल कुमार दास, 3. श्री प्रमोद वैद्य , 4. श्री रमेष पारीक एवं चण्डीगढ निवासी 5. श्री मोहित कुमार,, 6. श्री मुकेष मालपाणी निवासी चुरू को मौके पर चेन्नई सुपर किंग एवं कोलकाता नाईट राईडर्स के मध्य दिनांक 29.09.2020 को दुबई में खेले जा रहे आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते हुये पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सट्टा उपकरण 58 मोबाईल, 03 एलईडी, 04 लैपटाप, वाई फाई राउटर, केलकुलेटर, 74,000/- रूपये नगद एवं 08 हिसाब की डायरियां जिनमें करोडो का हिसाब जब्त किये गये हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना विष्वकर्मा, जयपुर पष्चिम पर प्रकरण संख्या 344/2020 धारा 3/4 आरपीजीओ एवं 420,467,468,471,120 बी भादसं के तहत दर्ज किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में निम्न खुलासा हुआ है:-
पूछताछ में सामने आया कि सटोरिये फिरोज अंसारी, सुजल कुमार दास, प्रमोद वैद्य ,रमेष पारीक जो पष्चिम बंगाल रहने वाले हैं तथा जयपुर निवासी हॉल कोलकाता में रहने वाले अपने मित्र के फार्म हाऊस में आईपीएल क्रिकेट टी-20 मैचों पर लगाने हेतु आकर रहने लगे एवं बडे स्तर पर आईपीएल क्रिकेट टी-20 मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के द्वारा संगठित रूप से एक साथ ऑलीषान फार्म हाऊस से सट्टे का कारोबार चलाया जाकर आईपीएल सीजन में करीब 15 से 20 करोड रूपये का क्रिकेट सट्टा खिलवाया गया है जिसका हिसाब लेपटॉप एवं जब्त डायरियों में मिला है। आरोपियों के द्वारा एक साथ तीन चार जगह से ेाल मगबीए कपंउवदक मगबीए पमगबी वेबसाईटो से बिकानेर निवासी सटोरिये से लाईन ली जाकर अपने नीचे करीब 25 लाईने दी जाकर लोगो से सट्टा लगवाया जा रहा था। आलीषान है फार्म हाऊस:- जयपुर शहर से लगते अखैपुरा गांव में करीब दो बीघा भूमि में बनाया गया फार्म हाउस आलीषान है, जिसके चारो और करीब 8-10 फीट ऊंची दिवार बनाकर रेलिगं लगाई जाकर सुरक्षा के लिये बडे-बडे गेट लगा रखे हैं। आरोपियों ने हाई क्लास सट्टा उपकरण वाद्ययंत्रनूमा अटैची में सेट कर रखे है जिसको कही भी आसानी से ले जाया जा सके तथा उसी में स्पीकर, चार्जर एवं कन्ट्रोल बटन सेट करके लाईने दी जा रही थी। आरोपियों से जब्त 58 मोबाईलो में उपयोग में ली जा रही विभिन्न ऑपरेटर कम्पनियांे से जारी करवाई गई सिम भी छ्दम नामों से फर्जी दस्तावेजो के आधार पर ली गई हैं। आरोपियों को जयपुर लाने का सुत्रधार:- पुछताछ में सामने आया कि सुजानगढ, चुरू निवासी मनोज मालपाणी जो पष्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में प्रमोद वैध के होटल पर नौकरी करता था जिसने अपने जानकार के जयपुर में फार्म हाउस में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टे हेतु पष्चिम बंगाल निवासी सटोरिये 1. श्री फिरोज अंसारी, 2. श्री सुजल कुमार दास, 3. श्री प्रमोद वैद्य , 4. श्री रमेष पारीक एवं चण्डीगढ निवासी 5. श्री मोहित कुमार लेकर आया।आरोपियों ने बना रखे है फर्जी आईकार्ड:- कार्यवाही के दौरान आरोपियों के कब्जे से आरोपी सुजल कुमार दास का एक आई कार्ड एन्टी करप्षन फाउन्डेषन एवं सामाजिक खबरे नाम से प्रेस का आई कार्ड एवं आरोपी प्रमोद बैध का कोलकाता पुलिस क्लब का आई कार्ड बनवा रखा है जिसका भी दुरूपयोग किया जा रहा था। आरोपियों से लाईन देने वाले एवं नीचे दी गई लाइनों के बारे में अनुसंधान जारी है जिससे बडे नामों के खुलासा होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों के मुकेष मालपाणी निवासी षिव शक्ति मंदिर के पास, नयाबास, सुजानगढ थान सुजानगढ जिला चूरू फिरोज अंसारी निवासी गांव सरकारी स्कूल के पास, बानरहट थाना बानरहट जिला जलपाईगुडी पष्चिमी बंगाल
मोहित कुमार निवासी पंचकूला चंडीगढ हरियाणा सुजल कुमार दास निवासी गांव घुुंघुंमाली थाना भक्तिनगर जिला जलपाईगुडी पष्चिम बंगाल
प्रमोद वैद्य निवासी डी मनोहरपुकूर रोड थाना लेक जिला कलकत्ता पष्चिम बंगाल रमेष पारीक निवासी देवी चौधराणी सारणी ईस्ट मिलन पल्ली थाना सिलीगुडडी जिला दार्जिलिंग पष्चिम बंगाल

बरामद सट्टा उपकरण:-
एक अटैची मषीन जिसमे सट्टा हेतु मोबाईल फोन, स्पीकर आदि का सिस्टम जुडा हुआ है। अटैची मे कुल 21 मोबाईल फोन चार्जर व डाटा केबल से जुडे हुये है। अटैची के ऊपरी हिस्से मे स्पीकर फोन लगे हुये है 37 अन्य फोन सट्टा संचालन हेतु जिनमें 23 स्मार्टफोन। चार लेपटॉप जिनमे दो क्म्स्स् कंपनी, एक स्म्छव्टव् कंपनी और एक ।ैन्ै कंपनी का है। चार लेपटॉप चार्जर तीन एलईडी टीवी सोनी कंपनी के दो टीवी करीब 32 इंच साईज व एक टीवी करीब 42 इंच साईज का है। तीन चार्जर, एक रिमोट कंट्रोल, एक फायर स्टिक व रिमोट। कुल 5 बिजली के पावर बोर्ड दो बडी साईज के व तीन छोटी साईज के। एक रूम वाईस रिकार्डर ळवळम्।त् कंपनी का।
एक कैलकुलेटर टाटा स्काई सैट टॉप बाक्स एक वाईफाई इंस्ट्रेमेंट (डोंगल) जचसपदा कंपनी का। दो रिमोट कंट्रोल एक सोनी कंपनी टीवी का और एक फायर स्टिक का दो कीबोर्ड क्रमषः ब्म्त्ब्स्म् ळ।डप्छळ कंपनी और ।छज् म्ैच्व्त्ज्ै कंपनी का। 74,000/- हजार रूपये नकद। सी.एस.टी. टीम:- लखन सिंह खटाणा,सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक,महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, सउनि श्री राजेष कुमार, द्वारका प्रसाद, हैड कानि. पवन काजला, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार शर्मा, महिपाल सिंह, कानिगण राजकुमार, गणेषलाल, अनिल कुमार, चन्द्रभान, बुदेन्द्र सिंह, चालक कानि हीरालाल, नवीन प्रकाष
पुलिस थाना विष्वकर्मा, जयपुर टीम:- श्रीमती सरला यादव उप निरीक्षक , प्रेमकुमार हैड कानि, कानिगण कानाराम, राजेष कुमार, राजकुमार, चालक महेन्द्र कुमार पुलिस थाना विष्वकर्मा जयपुर पष्चिम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here