शातिर वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तारअभियुक्त के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिले जब्त

0
33

पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर पष्चिम श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस ने बताया कि शहर मे बढती हुई वाहन चोरी की वारदातो की गम्भीरता को देखते हुए श्री बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पष्चिम, श्री राजेन्द्र सिंह एसीपी चौमू जयपुर पष्चिम के निकट सुपरविजन और निर्देषन मे थानाधिकारी पुलिस थाना विष्वकर्मा जयपुर पष्चिम श्री मांगीलाल विषनोई के नेतृत्व मे महेन्द्र सिह सउनि, श्रवण कुमार हैडकानि पवन कुमार हैडकानि कमल सिह कानि देवी सिह कानि सुरेष कुमार कानि अनन्त कुमार कानि पुलिस थाना विष्वकर्मा जयपुर पष्चिम व लक्ष्मीकान्त हैडकानि तकनिकी सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त जयपुर पष्चिम की एक टीम घठित कर माल मुल्जिमान की तलाष करने व वारदातो का खुलासा करने हेतु निर्देषित किया गया।
वारदात का खुलासाः- गठित टीम ने लगातार प्रयास, कडी मेहनत के साथ जयपुर शहर मे हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर फुटेज के आधार पर मुल्जिमोे की पहचान करना प्रारम्भ किया तथा जिला जयपुर शहर व जयपुर ग्रामिण, सीकर, झुंझुनू, दौसा मे फुटेज से प्राप्त हुलिए के आधार पर मुल्जिमोे की पहचान की तथा तकनीकी आधार पर घटना की तस्दीक कर दुपहिया वाहन चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के एक सदस्य विक्रम उर्फ विक्की सैनी को गिरफ्तार कर मुल्जिम की सुचना पर भुतेषवर महादेव मन्दिर के पास नाले से थाना हाजा के मु0न0 184/20 धारा 379 आईपीसी मे चोरी गई मोटर साईकिल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस तथा ईलाका थाना विधाधर नगर जयुपर से चोरी गई दो अन्य अपाची मोटर साईकिले बरामद की गई है। गैंग के अन्य अरोपीयो की तलाष जारी है। तथा गिरफ्तार शुदा मुल्जिमो से पुछताछ जारी है। मुल्जिम से पुछताछ के दौरान काफी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनू मे भी अवैध हथीयारो मे लिप्त होने पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
अभियुक्त वाहन चोरी करने का आदतन अपराधी है जो गैंग के मुख्य आरोपी भुपेन्द्र सिह रावणा के निर्देषन मे दुपहिया वाहनो की चोरी करता है तथा चोरी की गई मोटर साईकिलो को नाले मे खडी करता है तथा चोरी की मोटर साईकिलो की सुचना अपने बोस भुपेन्द्र सिह रावणा को देता है जो इक्कठी मोटरसाईकिलो को दुसरी जगह ले जाकर ठिकाने लगाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here