उपद्रवियों पर नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत हो कार्रवाई, राज्यवर्धन सिंह राठौड़

0
3
Action should be taken against the miscreants under the National Security Act, Rajyavardhan Singh Rathore
Action should be taken against the miscreants under the National Security Act, Rajyavardhan Singh Rathore

पुरानी तहसील के गुर्जर मौहल्ले में 23 अप्रैल को हुई पत्थरबाजी के मामले में प्रदेश स्तरीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने घायल पीडितों से मुलाकात कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली, पीडितों ने पुलिस चौकी व सीसी टीवी कैमरे लगाने सहित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिसमें पूर्व मंत्री व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामगंज मंडी-कोटा विधायक मदन दिलावर, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया विधायक कन्हैया लाल चौधरी भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पुरानी तहसील में स्थित गुर्जर मोहल्ले में घटनास्थल पर पहुंचकर पत्थरबाजी में घायल पीडितों की कुशलक्षेम पूछते हुए मामले की पूरी जानकारी ली। पुर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में तुष्टीकरण का माहौल है, कांग्रेस ने देश का विभाजन किया और एक पाकिस्तान को जन्म दिया और आज देश में कई मिनी पाकिस्तान बनाए हुए हैं, हम यह बिल्कुल नही होने देंगे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है, वो जल्द ही फूटने के कगार पर है। सरकार को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए जो हिंदुस्तान की रोटी खाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते है, उनको चिन्हित करके कार्रवाई करनी चाहिए। मालपुरा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मालपुरा के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है यह सरासर गलत है। सांसद राठौड ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से फेल हो चुकी है, प्रदेश में तुष्टीकरण पनप रहा है एक समुदाय विशेष के लोगो को खुली छूट दी जा रही है, यह बिल्कुल गलत है, यह प्रशासन की कमजोरी है, यह राजस्थान सरकार की कमजोरी है, उनकी तुष्टीकरण की ही नीति है, जिस कारण से यह सब कुछ हो रहा है। प्रदेश में ऐसा शासन होना चाहिए कि सभी को बराबर लेकर चले लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगना चाहिए, यह असामाजिक तत्व धर्म के नाम पर नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह भारत को तोडने का काम कर रहे है। यह लोग राष्ट्र की सुरक्षा को हानि पहुंचाना चाहते हैं। यह मालपुरा ही नहीं अपितु भारत के हर मालपुरा में इस प्रकार की घटना करना चाहते हैं ताकि भारत अंदर से असुरक्षित हो जाए। मालपुरा की घटना के बहुत सारे वीडियो बने हैं सरकार को तुरंत और प्रशासन को तुरंत आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों ने जो पुलिस चौकी और सीसी टीवी कैमरों की उसे तुरंत प्रभाव से लगाना चाहिए। पीडितों ने बताया कि 23 अप्रैल को तेज रफ्तार से बाइक को चलाने के मामले में उलाहना देने पर एक पक्ष द्वारा घरों में घुसकर मारपीट की गई पत्थरबाजी की गई जिससे कई लोगों के चोटे आई है। पीडितों ने बताया कि पत्थरबाजी के चलते सडक़ ही लाल हो गई थी। पुलिस प्रशासन देरी से पहुंचा। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासन द्वारा गली में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और ना ही यहां कोई पुलिस प्रशासन की पुलिस चौकी है। एक पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन परेशान किया जाता है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हमें मजबूरन होकर यहां से पलायन करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here