अल्टीमेटम का समय समाप्त होने के बाद आन्दोलन की रणनीति के लिए लिया जायजा

0
74

मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में 50 से ज्यादा गांवों के प्रतिनिधि हिंडोला मोड प्रतापपुरा पर एकत्रित हुए। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की बैठक में कल दिए गए ज्ञापन के संबंध में विचार विमर्श किया। बैठक में यह तय किया गया की यदि 23 सितंबर 2019 शाम तक प्रशासन विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसान भाइयों के साथ चर्चा कर रिपोर्ट मुआवजे के लिए राज्य सरकार को नहीं भेजते तो 24 तारीख को संपूर्ण तैयारियां कर 25 तारीख को प्रात: 11 बजे विशाल किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगामी रणनीति अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन, अनशन तय की जाएगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आगामी 25 तारीख से विशाल धरने के लिए स्थान का चयन किया गया। सभी ने हिंडोला मोड़ प्रतापपुरा मेन स्टेट हाईवे पर स्थित चरागाह को उपयुक्त मान हामी भरी। विधायक महोदय ने स्थान के साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। स्थान के चयन और निरीक्षण एवं आगामी रणनीति तय करने के लिए विधायक कन्हैया लाल चौधरी के साथ उनियारा मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, पूर्व प्रधान मदन लाल जैन उपप्रधान टोडारायसिंह जगदीश घटाला, सुभाष चौधरी कुंहाडा, जगदीश सांडीवाल सांवरिया, बद्री जाट हिंडोला, एडवोकेट विनय जैन, रामधन जाट प्रतापपुरा, गोपाल जी हिंडोला, नारायण सिंह, जगदीश माली पूर्व सरपंच हिंदोला पन्नालाल चौधरी सीआर इंदौली, एडवोकेट नंदलाल गुर्जर रूपाहेली, एडवोकेट गणेश चौधरी, कालू किशनपुरा यशपाल झाड़ली कपूर चंद जैन झाड़ली नाथू सांगवा झाड़ली बैजनाथ चौधरी नया गांव जाटान प्रधान प्रतिनिधि रोडू लाल चौधरी नेतराम चौधरी सांवरिया नरसी चौधरी भागचंद सवारिया, यशपाल चौधरी तात्या, रामधन चौधरी प्रतापपुरा, अर्जुन सांडीवाल सांवरिया, दयाराम नयागांव, विनोद इंदोली उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here