प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सजाई गई झांकियों ने मन मोहा

0
56

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा मालपुरा की ओर से मालपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में नवरात्र के तहत चैतन्य देवियों के नौ स्वरूपों की झांकी सजाई गई। स्थानीय शाखा की बी के जीत दीदी ने बताया कि नवरात्रा में भक्ति के साथ शक्ति का संगम होता है, इस दौरान उपासना करने वाले मनुष्य को आध्यात्म के जरिए विकारों पर जीत हासिल करने में सफलता मिलती है। शक्ति के नौ स्वरूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्मांडा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धीदात्री स्वरूप है जिसमें उपासक त्राटक स्थिति में सभी नौ स्वरूपों से नौ निधियों की प्राप्ति करता है। नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा ओर लायनेस क्लब अध्य्क्ष कृष्णा विजय ओर विजयवर्गीय समाज अध्यक्षा रेखा विजय द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में शहरवासियों ने नौ देवियों की चैतन्य झांकियों के दर्शन किए। केंद्र प्रभारी बीके जीत बहन ने बताया कि माता के मंदिरों में नौ दिन की अखंड ज्योति जलाई जाती है ताकि हमें प्रकाश ज्ञान मिलता रहे। हमारी आत्मज्योति सदा जागृत रहे। वर्तमान समय में पाप, अत्याचार, भ्रष्टाचार समाज को अपनी गिरफ्त में जकडता जा रहा है। मनुष्य अपने कर्मों से ही असुर बनता जा रहा है। ऐसे में परमात्मा आत्माओं को अपनी शक्ति देकर संसार को पाप मुक्त बनाने का कर्तव्य निभा रहे हैं। सभी मनुष्यों को चाहिए कि वे इन नौ दिनों में आराधना कर अपने पापों के लिए क्षमा याचना करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here