लिखित आश्वासन के बाद आवड़ा विद्यालय में तीसरे दिन टूटा गतिरोध

0
41

सोमवार को प्रात: काल से ही जहां ग्रामीणों ने मोर्चा सम्भालते हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधयों को अपनी परेशानी से अवगत कराया तो विद्यार्थियों ने तालाबंदी को रविवार के अवकाश के बाद भी जारी रखते हुए शिक्षको को विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्रिय विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने बच्चों से रूबरू होते हुए तालाबंदी समाप्त करने की सलाह दी। विधायक की सलाह का भी विद्यार्थियों पर कोई असर नही हुआ। बच्चों ने प्रधानाचार्य दरोगा को पुन: पदस्थापित कराने की मांग को दोहराते हुए सलाह को सिरे से खारिज कर दिया। इस पर विधायक चौधरी ने ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी से वार्ता की तथा प्रधानाचार्य जगदीशसिंह दरोगा को आवड़ा साथ लाने को कहा। इस पर सीडीबीओं मालपुरा रमाशंकर स्वामी प्रधानाचार्य दरोगा के साथ आवड़ा पहुंचे। जब प्रधानाचार्य दरोगा ने बच्चों से तालाबंदी समाप्त करने के लिए कहा तो बच्चों ने इंकार कर दिया। इस पर विधायक चौधरी, सीड़ीबीओं स्वामी के समक्ष प्रधानाचार्य ने लिखित में वादा करते हुए कहा कि आचार संहिता के समाप्त होते ही विभाग द्वारा आदेश प्राप्त होते ही वह आवड़ा विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देगें। इस पर उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों ने विधायक चौधरी व सीड़ीबीओं स्वामी से विधायक के लेटर हैड़ पर प्रधानाचार्य की प्रतिनियुक्ति निरस्त कराने के साथ ही आवड़ा विधालय में पुन: सेवाएं देने के आदेश जारी कराने का वादा करने पर विद्यार्थियों ने चाबियां प्रधानाचार्य दरोगा के सुपूर्द कर दी। उपखंड की ग्राम पंचायत आवड़ा के सीनियर स्कूल में प्रधानाचार्य के स्थानांतरण से उपजा गतिरोध तीन दिन बाद स्वयं प्रधानाचार्य के उपस्थित होकर लिखित आश्वासन के बाद टला जिसके तहत विद्यार्थियों ने तालाबंदी समाप्त करते हुए विद्यालय में प्रवेश करने के साथ ही शिक्षकों को प्रवेश करने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here