एसआईटी ने की बजरी पर बड़ी कार्रवाई एक ट्रेलर 5 डंपर सहित एस्कॉर्ट करने वाली दो लग्जरी कार जप्त

0
169

एसआईटी टीम ने क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों सहित एस्कार्ट करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिर तार किया है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बनास नदी से अवैध बजरी का दोहन कर मालपुरा उपखंड में धडल्ले से हो रहे अवैध बजरी परिवहन पर एसआईटी टीम में शामिल मालपुरा तहसीलदार ओमप्रकाश जैन और डिग्गी थाना पुलिस थानाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में बडी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रेलर सहित पांच डंपर जब्त किए गए। इस दौरान बजरी से भरे वाहनों को एस्कॉर्ट करती दो लग्जरी कारों को जब्त कर मामले में आठ लोगों को गिर तार किया गया है। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ अचानक हुई बडी कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हडक प मच गया। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि सोमवार की रात कई वाहनों के एक साथ बजरी के अवैध परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी टोंक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में तहसीलदार मालपुरा ओमप्रकाश जैन की मौजूदगी में डिग्गी थाना पुलिस की और से बजरी के अवैध परिवहन पर नकेल कसते हुए धौली-कलमंडा मार्ग पर एक ट्रेलर व तीन डंपर और लावा चबराना मार्ग पर दो डंपर जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सभी जब्त वाहनों को डिग्गी थाने में लाया गया है। वही अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग और परिवहन विभाग टोंक को सूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here