खाद की मारामारी के बीच व्यापारियों की कालाबाजारी जारी, क्या करे अन्नदाता

0
58
खाद वितरण में अनियमितता के मामले में हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस समझाईश करते हुए, किसानों से पूरे मामले की जानकारी लेती कृषि अधिकारी राजेश्वरी
खाद वितरण में अनियमितता के मामले में हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस समझाईश करते हुए, किसानों से पूरे मामले की जानकारी लेती कृषि अधिकारी राजेश्वरी

रबी की फसल बुवाई के दौरान जहां देशभर में खाद की मारामारी चल रही है वहीं मुनाफाखोर व्यापारी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे है तथा किसानों को महंगे दामों पर खाद बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है। जरूरत के वक्त किसी भी कीमत पर खाद लेना मजबूरी बन गई है ऐसे में आखिर अन्नदाता करे भी तो क्या। खाद की कमी के दौरान कालाबाजारी से जुडा एक मामला मालपुरा में सामने आया है जहां कृषि विभाग की ओर से प्रति किसान दो कट्टे वितरण करने के आदेशों के बावजूद धांधली की गई। कर्मचारियों की उपस्थिति में व्यापारी ने आंखो में धूल झौंकते हुए किसी किसान को दो तो किसी किसान को चार कट्टों का बिल दे दिया। कुछ जागरूक किसानों ने चोरी पकडते हुए हल्ला मचा दिया तो व्यापारी ने दबाव बनाने के लिए थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। लेकिन युवा किसानों ने इस धांधली को उजागर कर दिया व शिकायत पोर्टल व कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कृषि अधिकारी राजेश्वरी मौके पर पहुंची व शिकायत का सत्यापन किया तथा चार कट्टों वाली पर्चियों को जब्त किया। स्वयं कृषि अधिकारी भी व्यापारी द्वारा चोरी के अनोखे तरीके को देखकर हैरत में पड गई। कृषि अधिकारी राजेश्वरी ने बताया कि व्यापारी द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति के बावजूद धांधली की जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात कृषि अधिकारी राजेश्वरी ने व्यापारी को दुकान बंद करने के निर्देश देते हुए गोदाम का भी औचक निरीक्षण किया। कृषि अधिकारी राजेश्वरी ने बताया कि मुख्य बाजार में कमल खाद बीज भंडार पर खाद आने के बाद व्यापारी ने वितरण भी शुरू कर 15 से 20 कट्टे बेच दिए थे जिस पर रोक लगाते हुए कर्मचारियों की मौजूदगी में खाद वितरण के निर्देश दिए। शुक्रवार को कर्मचारियों की मौजूदगी में पॉश मशीन से खाद का वितरण शुरू हुआ लेकिन व्यापारी ने कलाकारी करते हुए किसी किसान को दो तो किसी को चार कट्टों की पर्चीयां दे दी। एक युवा किसान ने इस धांधली को पकडा तथा हल्ला मचा दिया जिसके बाद मौके पर हंगामा खडा हो गया। कृषि अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए लाईसेंस निरस्तीकरण की अनुशंषा की गई है। इस दौरान व्यापारी के खाद-बीज बेचने पर पूर्णतया रोक लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here