शिविर में ग्रामीणों को आबादी भूमि के पट्टों का किया वितरण

0
49
Distribution of pattas of populated land to the villagers in the camp
Distribution of pattas of populated land to the villagers in the camp

उपखंड के पचेवर गांव में आज प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को आबादी भूमि के पट्टों का वितरण किया गया तथा फसली बीमा पॉलिसी व मृदा कार्ड का वितरण करते हुए ग्रामीणों को सभी विभागों की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान शिविर में उप जिला कलेक्टर रामकुमार वर्मा, प्रधान सकराम चोपड़ा, पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, सरपंच प्रेम देवी गुर्जर, पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर, सीआर संतोष देवी/कैलाश दरोगा, तहसीलदार जी. आर. बैरवा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

केरिया गांव में अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

उपखण्ड के केरिया में चारागाह व सार्वजनिक भूमि में हो रखे अतिक्रमण को मुक्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को डिग्गी में आयोजित हुए प्रशासन गांवो के संग अभियान में पंहुच एसडीएम राम कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह द्वारा  26 व 28 अगस्त 2021 को खसरा सं. 187/2, 258, 259/2 में अतिक्रमण हटाया गया था उस पर अम्बालाल नैण, सत्यनारायण नैण, रामकुंवार नैण, श्योनारायण नैण, सुखदेव नैण, किशनलाल वगैरह ने पुन: कांटो की बाड़ डालकर तथा चारा डाल कर अतिक्रमण कर लिया है जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश है, यहां तक की चारागाह भूमि में फसल बुवाई कर भी अतिक्रमण किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से दुबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर सम्पूर्ण अतिक्रमण को हटवाकर आबादी चरागाह के बीच 50-50 फीट की दूरी पर मोटी डोल लगवायी जाने की माग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here