अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर भाजपाईयों ने सीएमएचओं का किया घेराव

0
40
CMHs encircle the BJP on the demand for facilities in the hospital
CMHs encircle the BJP on the demand for facilities in the hospital

राजकीय सामुदायिक अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमएचओं अशोक यादव को उस भाजपाईयों का कोपभाजन बनना पडा जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव व पार्षदों के नेतृत्व में भाजपाईयों ने शहर की बिगडती चिकित्सा व्यवस्थाओं सहित चिकित्सा विभाग से जुडी ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया। भाजपाईयों के सवालों की बौछार के आगे सीएमएचओं यादव निरूत्तर व बेबस दिखाई दिए व कई मामलों में सरकार ही कुछ कर सकती है जैसे जवाब दिए जिसने नाराज भाजपाईयों ने यादव का घेराव कर लिया। भाजपाईयों के आक्रोश का आलम यह रहा कि सीएमएचओं यादव को घेरकर कमरे को अंदर से बंद कर लिया। भाजपाईयों का कहना था कि बार-बार शिकायतों के बावजूद चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा जो कि टोंक जिला प्रभारी मंत्री भी है ना तो उनके द्वारा ना ही विभाग द्वारा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किए जाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में मालपुरा का रैफर-ल अस्पताल रैफर अस्पताल बन चुका है। यहां ईलाज की आस में आने वाले गंभीर मरीजों को उपचार के स्थान पर रैफर करने का काम किया जा रहा है। भाजपाईयों ने बताया कि अस्पताल में कैमरे लगे होने के बावजूद बंद पडे है, प्रसूति कक्ष में प्रसूताओं व परिजनों से सुविधाशुल्क की वसूली किए जाने, दंत चिकित्सक के पास संसाधनों का अभाव होने, अस्पताल में भामाशाहों एवं अन्य दान दाताओं द्वारा दी गई सामग्री के रख-रखाव में भारी अनियमितता बरते जाने, रक्त संग्रहण केन्द्र का अभाव होने, पुराने अस्पताल भवन में नियमित सिटी डिस्पेंसरी अथवा जनता क्लिनिक खोले जाने, प्रसूति कक्ष की सुविधाओं में विस्तार किए जाने, डयूटी समय में चिकित्सकों को अस्पताल में रहने के लिए पाबंद किए जाने, अस्पताल परिसर में बनी कैंटीन की सुविधाओं में विस्तार किए जाने, अस्पताल परिसर में मरीजों एवं परिजनों के लिए बेहत्तर जल व्यवस्था, अस्पताल के वार्डो में सुचारू रूप से सफाई किए जाने, परिसर में जमे गंदे पानी का निस्तारण नहीं किए जाने से मच्छरजनित रोगों व गंदगी का प्रकोप होने, कबाड हो रहे उपकरणों का उपयोग किए जाने सहित अन्य कई प्रमुख मांगो से अवगत करवाया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पति व पूर्व पार्षद मनीष सोनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, पालिका उपाध्यक्ष पवन मैन्दवास्या, भाजपा पार्षद सौरभ कनोजिया, युधिष्ठर सिंधी, बाबूलाल नावरिया, श्योजीराम शर्मा, रमेश पारीक, राजेन्द्र कोठारी, प्रेमचंद सैनी, सत्यनारायण सैनी, योगेश गुर्जर सहित कई भाजपाई मौजूद रहे। सीएमएचओं यादव का भाजपाईयों द्वारा घेराव किए जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, सीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी भी मौके पर पहुंचे व शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर वार्तालाप किए जाने पर सहमति बनाई। वार्ता में अस्पताल में कार्यवाहक प्रभारी के पद पर डॉ. अनिल कुमार मीणा को नियुक्त किया गया तथा मांगो को अमली जामा पहनाए जाने की मांग की गई। जिस पर सीएमएचओं यादव ने भरोसा दिलाया कि जिला तथा स्थानीय स्तर पर पूरी किए जाने वाली मांगो पर कल से ही अमल करवाए जाने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here